माँ दुर्गाधाम महिला मंडल मातृशक्ति व्दारा कामिका एकादशी पर जागरण कर दी भजनों की प्रस्तुतियां
खंडवा।। किशोर नगर जूनियर एलआईजी माँ दुर्गाधाम मंदिर स्थित दुर्गेश्वर शिव मंदिर में श्रावण कामिका एकादशी पर महिला मंडल एवं क्षेत्र की मातृशक्ति द्वारा सुंदर मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रावण कामिका एकादशी के मौके पर मां दुर्गा धाम महिला मंडल एवं क्षेत्र की मातृशक्ति नेहा कटारे, आरती चितौडे, नेहा, ज्योति मंगवानी, नीलम मेहरा, वारिया भाभी, मीरा लाड, माधुरी लाड, अनिता तंवर, भगत अंटी, खुशबू, वंदना राठौर, कलाबाई यादव, कुमकुम उपाध्याय, कांति भाभी, ज्योति भाभी, शिवी लाड आदि सहित महिला मंडल की अनेक मातृशक्ति, व्दारा रात्रि जागरण कर भजनों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।