दिल्ली। होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के नर्मदापुरम में प्रतिभूति कागज कारखाना स्थित है। तत् संबंधित विषय को माननीय वित्त मंत्री जी के संज्ञान में लाते हुए जानकारी दी कि दिनांक 30 में 2015 को तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी के द्वारा प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम में नवीन बैंक नोट पेपर लाइन का उद्घाटन किया गया था। इसी दौरान एसपीएम की क्षमताओ को देखते हुए दो अतिरिक्त पेपर मशीन लगाने की घोषणा की गयी थी। जिसके उपरांत एसपीएम में जमीन, पानी, बिजली, रेल मार्ग, सड़क मार्ग तथा प्रतिभूति एवं करेंसी पेपर बनाने की क्षमता, अनुकूल माहौल व आवश्यक सभी साधन संसाधन सुलभ होने के कारण ही SPMCIL के उच्च प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये, इस प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यवाही जैसे- घोषित मशीन के अनुरूप अपने infrastructure में बढ़ोतरी, प्रोजेक्ट की DPR तैयार कर इसे निगम मुख्यालय बोर्ड से मंजूरी की जा चुकी है एवं SPMCIL, निदेशक मण्डल (नई दिल्ली) द्वारा मशीन के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय मे भेजा जा चुका हैं। जिसमें आग्रह किया है कि एसपीएम में करेंसी पेपर निर्माण की मशीन लगाने की कृपा करें।
Tags:
समाचार