सेवा सर्वोपरि ने मनाया सेवा का शनिवार
_बच्चों को शैक्षणिक सामग्री और नाश्ता वितरित किया_
इन्दौर। मानव सेवा परम ध्येय की संकल्पना के साथ मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रकल्प सेवा सर्वोपरि के माध्यम से सोमनाथ नगर के बच्चों के साथ सेवा का शनिवार मनाया गया।
बच्चों को स्वल्पाहार करवाकर शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया। बच्चों ने सेवा के शनिवार में सहभागिता करते हुए ख़ूब आनंद उठाया।
सेवा सर्वोपरि प्रकल्प के प्रमुख डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', डॉ. असलम चरा, जयसिंह रघुवंशी, रितिक रघुवंशी ने बच्चों को सामग्री वितरित की।
इस मौके पर राखी रघुवंशी, पारस बिरला, देवीलाल रायकवार रामकिशन कुशवाह, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।
Tags:
समाचार