भारतीय किसान संघ का कार्यकर्ता राष्ट्रवादी होता है - क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी
इटारसी । भारतीय किसान संघ की संभागीय बैठक का आयोजन आज दिनांक- 29/08/2024 को गैलेक्सी गार्डन इटारसी में संपन्न हुआ । जिसमें संभाग के तीनों जिले ( नर्मदापुरम्-हरदा-बैतूल ) के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री महेश चौधरी नें बताया कि किसान संघ का नारा है कि देश के हम भंडार भरेंगे, और कीमत पूरी लेंगे । देश का अन्नदाता देश का भंडार भरता है तो उसे पूरी कीमत लेनें का भी अधिकार होता है,प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी होता है जो राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है । इसके अलावा तीनों जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ है, जिसमें जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया है इसीलिए मासिक बैठक अनिवार्य होना चाहिए, जिसमें जिले के समस्त अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होना चाहिए । प्रत्येक माह मासिक बैठक होगी तो किसान संघ का विस्तार करनें में भी आसानी होगी । समस्त कार्यकर्ताओं को क्रियाशील होना चाहिए, क्योंकि सक्रियता रहेगी तो संगठन के कार्य में अवश्य ही विस्तार होगा इसके अलावा तहसील और ग्राम स्तर की मासिक बैठक भी तय समय पर करेंगे तो नींव मजबूत होगी । जिलों के संपूर्ण गांवों में जानें का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है जिसकी योजना अभी से बनाकर कार्य करना है । इसके अलावा तीन वर्षों की संपूर्ण योजना तहसील, जिला कार्यकारिणी को बनाना आवश्यक है । हर किसान हमारा नेता है इस नारे को चरितार्थ करके समस्त किसानों में नेतृत्व क्षमता जागरूक करेंगे तो भारतीय किसान संघ का विस्तार अवश्य ही होगा ।
प्रांत संगठन मंत्री श्री मनीष जी शर्मा नें बताया कि भारतीय किसान संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता विश्वशनीय होता है, प्रत्येक कार्यकर्ता गैर राजनैतिक होता है प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासित होता है प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदार होता है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता इसीलिए संगठन की नींव होता है । समाज को कार्यकर्ताओं एवं संगठन से अपेक्षाएं है कि भारतीय किसान संघ ही एकमात्र संगठन है जो किसान हित में निरंतर संघर्ष कर सकता है जो समाज के हित में निरंतर कार्य कर सकता है, कार्यकर्ता को भी समाज के विश्वास पर खरा उतरना है इसीलिए संकल्पित होकर निरंतरता से संगठन के कार्यों में संलग्न रहना है, संगठन की सूचना में सोचना नहीं है, संगठन के निर्णय को सर्वमान्य मानकर कार्य करना है ।
12 सितंबर को होगा भारतीय किसान संघ का प्रांत अधिवेशन
नर्मदापुरम् संभाग के संभागीय प्रवकृता शिवमोहन सिंह नें बताया कि भारतीय किसान संघ का मध्यभारत प्रांत का प्रांत अधिवेशन दिनांक 12 सितंबर को भोपाल के अपेक्स बैंक में आयोजित किया जाएगा । जिसमें नर्मदापुरम् संभाग के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे । उक्त कार्यक्रम में जानें की योजना भी बैठक में बनायी गयी ।
ये रहे उपस्थित
भारतीय किसान संघ की बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री मनीष शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन व्यास, प्रांत उपाध्यक्ष नरेन्द्र दोगनें, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम सरले, संभाग अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, संभाग मंत्री विनोद जी पाटिल, उपाध्यक्ष चिरोंजीलाल विश्नोई, बिजली प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय,प्रवक्ता शिवमोहन सिंह, जिला अध्यक्ष बैतूल- मनोज नावंगे, जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम् ओमकार सिंह राजपूत, देवेन्द्र पटैल,अशोक पटैल,हरिओम गौर,उदय पाण्डेय,मंत्री शंकरसिंह पटैल,जिला सहमंत्री रजत दुबे,श्यामशरण तिवारी,श्रीराम दुबे,प्रकाश गार्गे, ब्रजमोहन गौर,रामकृष्ण मुकाती, विष्णु गौर, हरिशंकर सारण, कैलाश करोड़े, मंगलसिंह राजपूत, जितेन्द्र तौमर, ब्रजेश राजपूत, ग्यारसा पटैल,नबाबसिंह, रेवकसिंह, नटवर जी चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
.jpg)
