डॉक्टर करोडे नेशनल आयुष्मान असेसर के लिए चयनित
सिवनी मालवा । नगर के रिटायर्ड वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीआर करोड़े का आयुष्मान आरोग्य मंदिर(उप स्वास्थ्य केंद्रो)के लिए असेसमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है विगत वर्षों से वे राज स्तरीय असेसर के रूप में राज्य में सेवाएं प्रदान कर रहे थे अब नेशनल असेसर के रूप में राष्ट्र को सेवाएं प्रदान करेंगे सभी ने इस उपलब्धि पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है
Tags:
समाचार