डाॅ. सुधा कुमारी द्वारा लिखित व्यंग्य संग्रह 'रुपये का भ्रमण पैकेज' पुरस्कृत
दिल्ली । विंग्स पब्लिकेशन इंटरनैशनल के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक पुरस्कार 'गोल्डन बुक अवार्ड, 2024' का समारोह 17 फरवरी, 2024 को पुणे मे संपन्न हुआ। इसमें डाॅ. सुधा कुमारी द्वारा लिखित व्यंग्य संग्रह 'रुपये का भ्रमण पैकेज' को पुरस्कृत किया गया है।
यह हिंदी व्यंग्य संग्रह प्रभात प्रकाशन, दिल्ली द्वारा प्रकाशित है। इसकी भूमिका प्रसिद्ध व्यंग्यकार डाॅ. प्रेम जनमेजय ने लिखी है।
पिछले वर्ष पुरस्कार समारोह दुबई में हुआ था जिसमें जे. के. रोलिंग और रस्किन बाॅड जैसे दिग्गजों के नाम सम्मिलित थे।
यह पुस्तक आमेजन सहित विश्व स्तर पर करीब 40 वेबसाइट पर उपलब्ध है। पुरस्कार का समाचार विश्व के 77 समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है।
Tags:
साहित्यिक समाचार