नगरपालिका परिषद इटारसी को नवाचार "वेस्ट टू वेल्थ" के लिए मिला मुख्यमंत्री से सम्मान
- स्वच्छता दिवस पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ व टीम ने प्राप्त किया सम्मान पत्र
- इटारसी सहित प्रदेश के कुल 10 नगरनिगम व नगरपालिकाएं को मिला पुरस्कार
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर मिला सम्मान
इटारसी। "स्वच्छता दिवस" पर भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में हमारी "नगरपालिका परिषद इटारसी" को "वेस्ट टू वेल्थ" (अपशिष्ट से धन) नवाचार वर्ग में मध्यप्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम आने पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा खेल विकास मंत्री विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री भोपाल चेतन कश्यप, मंत्री प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान सवनानी, महापौर भोपाल मालती राय सहित अन्य मौजूद थे।
पुरुस्कार प्राप्त करने नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, सी एम ओ श्रीमती ऋतु मेहरा, उपयंत्री मयंक अरोरा, कमलकांत बड़गोती, प्रिंस वर्मा मौजूद थे।
*इसलिए मिला पुरस्कार-*
इटारसी नगरपालिका परिषद को जिलवानी ट्रेचिंग ग्राउंड में पॉलिथिन से बेंच, टेबिल, स्टूल और पेयबल ब्लॉक्स बनवाकर विक्रय करने के लिए यह सम्मान मिला है। इसे स्वच्छता ही सेवा पखबाडे में सराहा गया।
*नपाध्यक्ष ने कपडे के थेले किए मुख्यमंत्री को किए भेंट-*
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाई गई कपड़े से बनी थैली उपहार में प्रदान की। जिसकी मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशंसा की गई।
नगर पालिका परिषद के मिले सम्मान पर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी जी और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी ने बधाई प्रेषित की है।
*इनको भी मिला समारोह में पुरस्कार-*
नगरपालिका परिषद इटारसी के अलावा प्रदेश के कुल 10 नगर निगम और नगरपालिका को भोपाल में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। जिसमें वेस्ट टू वेल्थ के लिए उज्जैन की पिपलिया मंडी, ब्लैक स्पॉट हटाकर सुंदरता के लिए छतरपुर, गौतमपुरा, जैथारी, सीधी, वहीं जनभागीदारी के जरिए ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए धनपुरी, विदिशा और यूथ कनेक्ट के लिए बैतूल और सांस्कृतिक आयोजन के जरिए स्वच्छता का संदेश देने के लिए टीकमगढ को पुरस्कार मिला।