ad

भारतीय किसान संघ की‌ विभागों के साथ बैठक संपन्न


 भारतीय किसान संघ की‌ विभागों के साथ बैठक संपन्न

इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम इटारसी श्री टी प्रतीक राव के साथ बिजली विभाग,सिंचाई,राजस्व,कृषि एवं सहकारिता के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें अन्य मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई ।  

*बिजली*

बिजली विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे जिसमें महत्वपूर्ण रूप से सिंचाई हेतु 10 घंटे बिजली देनें, सभी गांव‌ के केबल बदलनें, जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलनें, जमानी सबस्टेशन पर दिन‌‌ के समय बिजली प्रदान करनें, अत्यधिक भार वाली 33 केव्ही लाइन‌ के तार बदलनें, और रबी के पहले मेंटनेंस करनें संबंधी चर्चा की गयी । अधिक भार वाले सबस्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगानें हेतु कहा गया है, भट्टी एवं चांदौन में निर्मित नये सबस्टेशनों पर व्यवस्था सुधारनें हेतु विषय रखा गया है ।

*सहकारिता*

बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारियों से चर्चा में बताया कि वर्तमान में खाद का संकट व्याप्त है लगभग 8 दिन बाद क्षेत्र में बोबनी प्रारंभ हो‌ जाएगी ऐसी स्थिति में डीएपी,यूरिया का अग्रिम भंडारण हो जावे तथा वितरण शीघ्र ही सुनिश्चित किया जावे । एवं खाद विभिन्न सोसायटी के माध्यम से नकद वितरण किया जावे, डीएमओ में पीओएस मशीन बढ़ाकर काउंटर बढ़ाएं जावे, जिससे किसानों को लंबी कतारों से मुक्ति मिल जाएगी । इसके अलावा सोयाबीन का पंजीयन केन्द्र संपूर्ण तहसील में सिर्फ एक ही है उन केन्द्र को भी बढ़ाएं जावे ।

*सिंचाई*

सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ हुई चर्चा में बताया कि रबी सीजन के पहले सभी माइनरों में साफ सफाई या गहरीकरण के कार्य कराएं जावे, इसके अलावा टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचानें हेतु विभाग प्रतिबद्ध रहे जिससे अंतिम क्षेत्र के किसान को भी पानी मिल सके ।‌ तथा इटारसी क्षेत्र को आगामी 1 नवंबर के बाद ही पानी नहरों में छोड़ा जावे इस विषय पर चर्चा की गयी है । 

*सहकारी बैंक*

सहकारी बैंक संंबंधी विषय पर चर्चा की गयी की किसानों से कृषि ऋण की वसूली‌ प्राथमिकता से की‌ जाती है किंतु व्यवसायिक ऋण की वसूली अत्यधिक धीमी है इसे तत्परता से वसूला जावे । इसके अलावा रामपुर सोसायटी में गबन‌ के समय के किसानों को छोड़कर अन्य किसानों के खाते खोले‌ जावे एवं खाद वितरण किया जावे । 

*राजस्व*

राजस्व‌ विभाग के तहसीलदार की उपस्थिति में राजस्व संबंधी चर्चा में बताया गया कि तहसील के सभी गांवों में शासकीय गोहे के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जावे, जिससे किसानों के आवाजाही के रास्ते बंद न हो । इसके अलावा पटवारी कक्ष का निर्माण शीघ्र ही हो जावे जिससे किसानों को भटकना न पड़े । 

*कृषि*

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के विषय रखें जिसमें प्रत्येक गांव में ग्रामसेवकों को नियुक्त करनें तथा जहां नियुक्त हे उनको लगातार किसानों से संपर्क में रहनें तथा गांवों में निरंतर जानें हेतु विषय रखा गया है ।

*ये रहे उपस्थित*

बैठक में विभागों के एसडीएम श्री प्रतीक राव, तहसीलदार श्रीमति सुनीता साहानी, डीई अंकुर मिश्रा, फूड इंस्पेक्टर मृगी अग्रवाल, तवा एसडीओ श्री नवल सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

भाकिसं संभागीय सदस्यद्वय शिवमोहन सिंह,श्रीराम दुबे, जिला मंत्री शंकरसिंह पटैल, जिला सहमंत्री रजत दुबे, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, मोरसिंह राजपूत, सरदार यादव, मंत्री सुभाष साध, रामस्वरूप चौरे, आरबी चौधरी, कमल गालर, ओमप्रकाश महालहा, नरेन्द्र गौर,राजकुमार चौधरी,शिवकुमार पटैल, भोलाराम चौरे, हरीश वर्मा, परेश चौधरी , अविनेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post