किशोर नगर में गरबा की धूम, मात्रृशक्ति ने बंगाली परिधान में दी मनमोहक प्रस्तुतियां
खंडवा।। किशोर नगर में रहवासी संघ, श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति, मनोकामनेश्वर महिला मंडल, एवं महादेव जी सेवा समिति के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र पर्व बड़ी श्रद्धापूर्वक आस्था से मनाया जा रहा है। पर्व के दौरान प्रति रात्रि महामाई की आरती पश्चात गरबों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। यह जानकारी देते हुए महिला मंडल प्रवक्ता ज्योति मंगवानी ने बताया कि सोमवार को श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर मातृशक्ति द्वारा किशोर नगर हनुमान मंदिर प्रांगण के साथ ही जूनियर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर प्रांगण में भी बंगाली परिधान में खप्पर के साथ माँ अम्बे की आराधना करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पूजा अग्रवाल, छाया चतुर्वेदी, मोनिका मौर्य, रितु ठाकुर, सलोनी भगत, आरती लाड़, दीपिका गंगराड़े, वर्षा भाभी, कृष्णा भाभी के द्वारा की गई। इस मौके पर मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर मातृशक्ति निशा दुबे, जानकी अग्रवाल, किरण दुबे, गायत्री व्यास, पूर्णिमा उपाध्याय, सुरभि मण्डलोई सहित सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।