अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी ने महर्षि बाल्मीकि जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई
भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी के रचनाकारों ने महर्षि बाल्मीकि जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाई परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के गीता स्टोन इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित इस काव्य गोष्ठी का आयोजन शनिवार रात्रि को किया गया।गोष्ठी में रचनाकारों ने बाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कहते हुए काव्यपाठ किया।बाल्मीकि रामायण से जुड़े प्रसंग सुनाए।
काव्य गोष्ठी में डॉ. राजेश पुरोहित अरुण गर्ग राजेन्द्र आचार्य सुनील राठौर कवि बन्धु भेरू चौहान भेरूलाल नागर नखराला जितेंद्र बलवारा, भारतसिंह,अशोक सुमन बालचन्द मेहरा डॉ. फरीद खान,इरफान भाई,।यादगार सांस्कृतिक मंच के संस्थापक डॉ. अनिल गुप्ता सिंगर नवीन राठौर ललित जांगिड़ महेश चौकसे,अजय चतुर्वेदी ।रेडियो श्रोता संघ के राजेश मेहरा,बालचंद मेहरा ।खबर 24 टी वी चैनल के हेड लोकेश मकवाना बी पी ए न्यूज़ के डायरेक्टर किशोर तंवर,सुभाष सौदा जी टोंक मौजूद रहे।काव्यगोष्ठी का मंच संचालन ओज कवि एवं गायक कार राजेन्द्र आचार्य राजन द्वारा किया गया। गीता स्टोन इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कवि श्री अरुण गर्ग द्वारा अल्पाहार जलपान की व्यवस्था कर सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान और आभार व्यक्त किया एवं श्री आनंद भावसार,सुरेश पाटीदार,महेश प्रजापति ,भरतसिंह सहित अन्य आगंतुक वाल्मीकि जयंती महोत्सव पर आयोजित काव्य गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दी।
.jpg)
