ad

रूपापुर हुआ राममय, निकली शोभायात्रा


 

रूपापुर हुआ राममय, निकली शोभायात्रा

इटारसी । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त पूज्य अक्षत कलश की शोभायात्रा एवं अक्षत वितरण का कार्यक्रम ग्राम रूपापुर में धूमधाम से बनाया गया । रूपापुर के नागरिकों नें शोभायात्रा निकाल कर घर-घर जाकर पीले चावल देकर अयोध्या में निर्मित हो रहे प्रभुराम जन्मभूमि मंदिर हेतु आमंत्रण दिया । रूपापुर के रजत दुबे नें बताया कि समस्त गांववासियों नें नाचते-गाते हुए, गांव को राममय कर दिया, बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग,युवा सभी नें  शोभायात्रा निकाली । गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है, पूरे देशभर में शोभायात्रा निकाल कर अयोध्या से प्राप्त अक्षत वितरण कार्यक्रम हो रहे है । उसी तारतम्य में रूपापुर में अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी है । गांव के सरदार यादव नें बताया कि दिनांक - 22 जनवरी को रूपापुर में सामूहिक सुंदरकांड एवं भंडारे का कार्यक्रम भी होगा ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post