ad

इंटर्नशिप प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न


 

इंटर्नशिप प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

बरेली । अनंता लर्न एंड ग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 45-दिवसीय एमबीए इंटर्नशिप प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतीमा त्रिपाठी (फूड सेफ्टी ऑफिसर), श्री अविनाश कुमार मिश्रा (मजिस्ट्रेट) और श्री सुशील सक्सेना (पूर्व चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। साथ ही, कंपनी के निदेशक श्रीमती नीलम सोनकर, श्री विजित गुप्ता, वित्तीय बाजार प्रशिक्षक श्री गौरव पटेल, और मार्केटिंग मैनेजर श्री हरभजन सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, लोटस कॉलेज, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, फ्यूचर यूनिवर्सिटी, जिला इको क्लब एसएसवीजीआई कॉलेज और केसीएमटी कॉलेज के प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय और तकनीकी शिक्षा प्रदान करना था। इस दौरान वित्तीय योजना, सेवानिवृत्ति योजना, पोर्टफोलियो विविधीकरण, निवेश रणनीतियाँ, इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, वित्तीय मॉडलिंग और मूल्यांकन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और पावर BI जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक श्री गौरव पटेल ने प्रतिभागियों को वित्तीय बाजार और निवेश की जटिलताओं को सरल और व्यावहारिक तरीके से समझाया।

मुख्य अतिथियों ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युग में वित्तीय ज्ञान के साथ तकनीकी कौशल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को अपने करियर में इन शिक्षाओं का उपयोग कर नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के समापन पर, सभी प्रतिभागियों को उनके सीखने और समर्पण के लिए प्रमाणपत्र वितरित किए गए। निदेशक मंडल और अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और इस कार्यक्रम को उनके करियर निर्माण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल व्यावसायिक कौशल बल्कि वास्तविक दुनिया की वित्तीय चुनौतियों को समझने और उनका सामना करने की क्षमता प्रदान करने में सहायक रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post