ad

पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन - खाली बर्तन माथे रखकर कलेक्टर कार्यालय पहुँची



पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन - खाली बर्तन माथे रखकर कलेक्टर कार्यालय पहुँची

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिंदपन की सैंकड़ों महिलाओं ने सामुहिक प्रदर्शन करते हुए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पेयजल व्यवस्था की मांग की है । 

मजदूर कल्याण समिति के बैनर तले ग्रामीण महिलाओं के इस प्रदर्शन ज्ञापन में महिलाएं अपने सिर पर मटके , घड़े , खाली बर्तन , बाल्टी , प्लास्टिक केन लेकर पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंची।

ग्राम सिंदपन के नई आबादी क्षेत्र के 200 परिवार विगत एक साल से अधिक समय से पानी के लिए तरस रहे हैं और हर मौसम में 3 - 4 किलोमीटर दूरी से जल पात्र भर कर लाने को मजबूर हैं । मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवनयापन करने वाले परिवारों और महिलाओं की 300 - 400 रुपये देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं 

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और मजदूर कल्याण समिति अध्यक्ष करण सिंह परमार ने बताया कि गांव में जलजीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन डाली गई है , घरों में नल भी लगे हैं पर पानी नहीं है ।

इस बारे में ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई । 

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में 4 सरकारी कुए हैं जिनमें पर्याप्त जल है उनसे प्रशासन विद्युत मोटर लगाकर कनेक्शन जोड़ने भर से गांव में पीने का पानी उपलब्ध होसकता है । 

कृषि उपज मंडी मार्ग से पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुँची महिलाओं में व्यवस्था के प्रति रोष देखा गया उनका कहना है कि दावे किये जारहे हैं कि जिस के सैंकड़ों गांवों में जलजीवन मिशन अंतर्गत पेयजलापूर्ति होरही है पर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम सिंदपन में पीने के पानी के लिये भटकना पड़ रहा है । हम मजदूरी कर जीवन बिता रही हैं दूर से पानी लाने में समय के साथ परेशान होरहै हैं । गांव के अन्य कुओं से पानी लेने जाने पर प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और निजी लोग पानी नहीं भरने देते ।

महिलाओं ने कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर देवकुंवर सोलंकी को सौंपा । 

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सोलंकी ने समस्या का शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया 

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post