वरिष्ठ नागरिक मंच 1 जनवरी को स्थापना दिवस मनायेगा
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक का आयोजन गोठी धर्मशाला के कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ला ने की।
बैठक की जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बतलाया कि जन गण मन राष्ट्रगान से बैठक आरंभ हुई।
बैठक के आरंभ में माह दिसम्बर में जन्म दिवस वाले मंच के सदस्यों मोहन भाई पटेल, डॉ विनोद सीरिया एवं डॉ के एस उप्पल का जन्म दिवस मना कर वा सौगात भेंट कर बधाई दी गई।
वन परिभ्रमण पर जाने वाले सदस्यों के नामो की सूची बनाई गई।
मंच के रजत जयंती वर्ष में प्रकाशित होने वाली स्मारिका के मैटर पर चर्चा कर सदस्यों से रचनाएं एवं स्वयं की जानकारी समय सीमा में मांगी गई।
मंच के स्थापना दिवस 1 जनवरी को स्नेह भोज कार्यक्रम आयोजित करने पर पर सहमति बनी।
बैठक में सुरेंद्र सिंह तोमर, उषा चिमानिया , एन पी चिमानिया,डॉ विनोद सीरिया, अशोक सक्सेना, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे हेमंत भट्ट एनआर अग्रवाल सूरत सिंह सोलंकी विजय मंडलोई राजकुमार दुबे घनश्याम दास मित्तल तुकाराम चौलकर नरेंद्र पढारिया आशा अग्रवाल सीपी ठाकुर की उपस्थिति रही।
.jpg)
