ad

चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से : विभिन्न समाजों के अध्यक्ष शहर में प्रसारित करेंगे एकता का संदेश


 चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से  : विभिन्न समाजों के अध्यक्ष शहर में प्रसारित करेंगे एकता का संदेश  

इटारसी। जिला सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से गांधी स्टेडियम इटारसी में आयोजित की जाएगी। प्रथम दिन शाम को विभिन्न समाजों के अध्यक्षों के साथ टीमों के कप्तान और समिति के सदस्य गांधी स्टेडियम से एकता यात्रा निकालेंगे जो नगर भ्रमण करके वापस गांधी स्टेडियम में समाप्त होगी। इस वर्ष प्रतियोगिता के दौरान संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। यह जानकारी आज यहां श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतियोगिता के आयोजक सर्वधर्म सद्भाव समिति के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने दी।  इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, महासचिव राहुल प्रधान, संयुक्त सचिव संजय मनवारे, विनोद बारसे, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र रणसूरमा, शैलेन्द्र पाली, विशेष सहयोगी एवं कमेंट्रेटर राकेध पांडेय, प्रकाश दुबे, दिनेश उपाध्याय भी मौजूद थे। संचालन राकेश दुबे ने किया।  कार्यक्रम के संयोजक पंडित जितेन्द्र ओझा ने बताया कि जिला सर्व ब्राह्मण समाज का उद्देश्य सदैव नेकी का रहा है और इस उद्देश्य की प्राप्ति में सभी समाजों का सहयोग मिलता रहा है। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर इटारसी के लगभग 28 समाजों की टीमें आपसी भाईचारे और सामंजस्य के उत्कृष्ठ उदाहरण के साथ शहर की फिजां में मेलजोल का रस घोलने गांधी स्टेडियम में अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करेंगी। श्री राकेश दुबे ने बताया कि देशभर में ऐसी एकता की मिसाल दूसरी नहीं हो सकती जो शहर इटारसी में भाईचारे की देखने को मिलती है।  देश के किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार की हलचल या अराजकता हो पर इटारसी में हमेशा हम, एक हैं और सदैव भाईचारे के संदेश को ही प्रसारित करते हैं । आपस में यह प्रगाढ़ता और बड़े इसी उद्देश्य को लेकर इस टूर्नामेंट के आयोजन की नींव रखी है। टूर्नामेंट प्रबन्धन समिति के अनुसार टूर्नामेन्ट की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 35000 रुपए की नगद राशि जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21000 रुपए की नगद राशि प्रदान की जायेगी। एंट्री फीस 3500 रुपए रखी गई है।  इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य खेल के माध्यम से इटारसी के विभिन्न समाजों में एकता की अलख जगाना है ताकि विभिन्न समाज की प्रतिभाएं आगे आये व एक दूसरे को जाने और शहर में भाईचारे, सौहार्द का वातावरण निर्मित हो सके।   प्रवक्ता आयोजिन समिति  रोहित नागे, अरविन्द शर्मा । 


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post