ककस व्दारा 22 दिसंबर को आयोजित होगा सन्डे का फंडा, खूब हंसेगा बंदा कार्यक्रम
खंडवा।। नगर की साहित्यिक संस्था कवि कला संगम परिवार (ककस) स्वच्छता अभियान को लेकर सन्डे का फंडा, खूब हंसेगा बंदा का आयोजन करने जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह आयोजन संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु के नेतृत्व में यह आयोजन खंडवा में सिविल लाइन स्थित टेगोर पार्क में रविवार 22 दिसंबर दोपहर 12.30 बजे से होगा। श्री मंगवानी ने कहा कि एक प्रस्ताव हमारा मूर्तरूप देने का कार्य तुम्हारा के तहत कवि कला संगम परिवार व्दारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए खुला मंच का आयोजन भी होगा। जिसमें प्रत्येक सदस्य व्दारा अपनी रूचि अनुसार नृत्य, गीत, भजन, कविता, मिमिक्री आदि की प्रस्तुतियां दी जा सकेगी। नगर के कला एवं साहित्य प्रेमियों से आयोजन का लाभ लेने की अपील ककस परिवार द्वारा की गई है
.jpg)
