ad

इंटरनेशनल पैरा शूटर दिव्यांग सुविधा पाठक होगी फैशन शो की मुख्य अतिथि


 इंटरनेशनल पैरा शूटर दिव्यांग सुविधा पाठक होगी फैशन शो की मुख्य अतिथि

वाराणसी ।।दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उनको राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मिलित करने हेतु अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज वाराणसी द्वारा बाबतपुर स्थित बनारस किला में 22/12/24, दिन रविवार को 2 - 5 बजे तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक होगीं।

आज आयोजन समिति की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुमेधा पाठक जो की काशी की बेटी होकर पूरी दुनिया में बनारस का नाम रोशन कर रही हैं उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी कृपानंद जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री केशव भाई जालान जी, अशोक चौरसिया जी, राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ संजय चौरसिया जी, प्रसिद्ध हृदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मिश्रा तथा पल्लवी मिश्रा, प्रो मंगला कपूर एवं रोटरी क्लब के अजय दुबे व मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया होंगे।

इस संदर्भ में अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में  कार्यक्रम संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच और नजरिया में परिवर्तन आता है। दिव्यांग भी असहाय असमर्थ नहीं हैं वे भी वह सब कुछ कर सकते हैं जो सामान्य जन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम एक प्रकार से दिव्यांगजनों के जागरूकता का है और पूर्णतया निःशुल्क है।  इसमें जो भी दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया है वे भाग ले सकते हैं देश के 16 राज्यों से दिव्यांगजन इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं 

 बैठक में डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा एवं नीलू राय, मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सचिव अरविंद चक्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपा मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में 10 दिव्यांग संस्थाएं किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन ,समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसायटी, तारों के बच्चे, नव वाणी, हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय व अन्य अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

डॉ मनोज तिवारी

मीडिया प्रभारी

मो. न. 9415997828

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post