ad

आधा दर्जन वयोवृद्धों की आंखों में संक्रमण, कालरा हाॅस्पिटल का आपरेशन कक्ष सील, रिकॉर्ड हुआ जब्त


 

आधा दर्जन वयोवृद्धों की आंखों में संक्रमण, कालरा हाॅस्पिटल का आपरेशन कक्ष सील, रिकॉर्ड हुआ जब्त 

ग्वालियर (मुकेश तिवारी) गोरमी तहसील के कृपे के पुरा गांव में आयोजित नेत्र शिविर में हुए मोतियाबिंद के आपरेशन के पश्चात आधा दर्जन वयोवृद्ध लोगों की आंखों की रोशनी चली जाने के बहुचर्चित मामले में ग्वालियर के सी एम एच ओ डाॅ सचिन श्रीवास्तव ने जांच टीम गठित कर दी है, गौरतलब है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में 9दिसम्बर को ग्वालियर के कालरा हाॅस्पिटल की ओर से एक एनजीओ के माध्यम से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कृपे के पुरा गांव में किया गया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार नेत्र शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित कालरा और उनकी सहयोगी टीम ने शिविर में पहुंचे मरीजों की आंखों का परीक्षण किया था परीक्षण के दौरान जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया था ,उन्हें मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए    सिटी सेंटर ग्वालियर स्थित कालरा हाॅस्पिटल में लाकर कुल 23 लोगों के आपरेशन किए गए थे जिनमें से जिन आधा दर्जन वयोवृद्धों की आंखों का आपरेशन किया गया था उनमें से छः लोगों की आंखों का आपरेशन भी डॉ रोहित कालरा द्वारा किया गया था उन सभी को आपरेशन के बाद आंखों से दिखाई देना बिल्कुल बंद हो गया है, आपरेशन के पश्चात आंखों की रोशनी गंवा चुके लोगों के बारे में इस समाचार पत्र द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के पश्चात ग्वालियर के सी एम एच ओ डाक्टर श्रीवास्तव ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है सिटी सेंटर मांर्ग स्थित कालरा हाॅस्पिटल में जिला अंधत्व निवारण समिति के प्रमुख डाॅ गजराज गुज़र, के नेतृत्व में डॉक्टर विजय पाठक ने पहुंचकर ओटी टेबल और उपकरणों का कल्चर टेस्ट कराने के लिए सैंपल एकत्रित किए, इसके पश्चात सभी सैंपल को संक्रमण का पता लगाने के लिए गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया है और कालरा हाॅस्पिटल के आपरेशन थियेटर को सीलकर दिया है रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही इस तथ्य का खुलासा हो सकेगा कि आपरेशन थियेटर में संक्रमण की वजह से तो आंखों की रोशनी तो नहीं चली गई, उधर आपरेशन के पश्चात जिन आधा दर्जन वयोवृद्धों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी उन सभी को जिला प्रशासन ने आनन-फानन में भिण्ड के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया  है जहां उन सभी का उपचार किया जा रहा है, हालांकि मामले के तूल पकड़ जाने से घबराये सीएम एच ओ डाक्टर सचिन श्रीवास्तव ने आंखों की रोशनी गंवा चुके मरीजों को ग्वालियर बुलाया है यहां इन मरीजों को मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात निजी अस्पताल में रेटीना विशेषज्ञों को दिखाया जायेगा जिससे इस बात का पता लगा ज सके कि इन छः वयोवृद्ध लोगों की आंखों की रोशनी किसी की लापरवाही से गई है, शासन द्वारा भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भिण्ड के सीएम एच ओ शिवराम कुशवाहा को हटा कर उनके स्थान पर डाक्टर जगत सिंह यादव को सीएम एच ओ का प्रभार सौंपा दिया है।

प्रेषक 

      मुकेश तिवारी 

वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post