ग्वालियर आर्म रेसलर ने जीते 65 पदक।: पांच आर्म रेसलर मुंबई रवाना
ग्वालियर ।14 दिसंबर को संपन्न हुई स्टेट आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर से 83 सदस्यी टीम इंदौर गई थी जिसमें 65 पदक हासिल कर प्रदेश में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाली टीम का खिताब हासिल किया जिसमें जोगेंद्र यादव अजय बिजोरिया का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा।
वहीं कैश अवार्ड वाली शेरू क्लासिकल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप जो की 20 और 21 दिसंबर को मुंबई में संपन्न होने जा रही है।
स्टार आर्म रेसलर सचिन गोयल ,समीर ,सुजीत महौर आयुष कौशल अभी कुशवाहा राहुल सिंह, कृष्ण शर्मा शामिल थे मौके पर मोनू रजक जिन्होंने शेरु क्लासिक चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों को 10000 रुपए की अभिव्यक्त सहायता दी है।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे, सचिव डॉ आदित्य भदोरिया, कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, अकेदमी इंचार्ज अजय प्रजापति, कोच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने बधाई दी।
प्रेषक
मुकेश तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर
.jpg)
.jpg)