ad

शासन के समक्ष पेंशनर्स की मांगों को सक्षमतापूर्वक रखूंगा- बुधौलिया : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतअध्यक्ष ओ. पी. बुधौलिया का सम्मान समारोह आयोजित


 

शासन के समक्ष पेंशनर्स की मांगों को सक्षमतापूर्वक रखूंगा- बुधौलिया : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतअध्यक्ष ओ. पी. बुधौलिया का सम्मान समारोह आयोजित

सागर । स्थानीय स्नेह पार्क स्नेह नगर में मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतध्यक्ष ओ पी बुधौलिया के सागर आगमन पर संभाग अध्यक्ष नर बहादुर राजपूत की अध्यक्षता पीसी दीवान वीके पारासर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ | प्रारंभ में भारत माता का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन मंत्रोचार के साथ आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच ने कराया। मंच संचालन जिला सचिव महेश कुमार दुबे ने करते हुए विभिन मांगे रखी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सागर जिला अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि कर्मठ ऊर्जावान प्रांत अध्यक्ष ओ पी बुधौलिया प्रथम बार डॉ हरि सिंह गौर महाकवि पद्माकर, लाखा बंजारा और संविधान सभा के सागर की माटी के सपूत रतनलाल मालवीय की धरती पर पधारे हैं, उनका सागरवासी अभिनंदन करते हैं। आचार्य त्रिपाठी ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा की पेंशनर्स हित में धारा 49(6 )विलोपित करने एवम 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि हेतु स्कूल शिक्षा विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंप कर प्रांत अध्यक्ष ओ पी बुधौलिया जी से कहा कि वे राजधानी भोपाल में यह कार्य प्राथमिकता से रखें। उन्होंने सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े, विधायक त्रय श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री भूपेंद्र सिंह पूर्व मंत्री के सत प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनके द्वारा पेंशनर्स कल्याण की 9 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों को भी प्रांत अध्यक्ष को सौपा। प्रांत अध्यक्ष ओ पी बुधोलिया ने कहा कि वह अपने सम्मान से अभिभूत हैं और सागर सहित समूचे प्रदेश की पेंशनर्स की सामूहिक मांगो और व्यक्तिगत मांगों को भी पूरा करने प्राणपण से प्रयासरत हैं। संभाग अध्यक्ष राजपूत ने भी उद्बोधन दिया, आचार्य त्रिपाठी ने प्रांत अध्यक्ष का शाल श्रीफल तुलसी की माला, तिलक लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ एमके खरे, पी आर मलैया पोद्दार जी ने कविताएं सुनाई।  समारोह में सर्व श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश मिश्रा, अनूप गौतम के के तिवारी इंजीनियर पीसी दीवान आरपी पाराशर बीके सिंघई, माधव सिंह ठाकुर कर्रापुर, संतोष तिवारी चिंतामणि साहू, पुरुषोत्तम शुक्ला, कृष्ण मुरारी, श्याम चरण चौरसिया एन आर नायडू पत्रकार सुबोध मलैया आनंद गोस्वामी, कल्याण सिंह ठाकुर, द्वारिका यादव हरिहर दुबे चंद्रभान मिश्रा मुरली मनोहर मिश्र, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, महेश दुबे, बलराम सोनी, इंजीनियर एसके चौबे, एम एम  पाठक, गोविंद असाटी आदि उपस्थित रहे। आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस पर कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसकी सूचना भी जिला अध्यक्ष आचार्य महेश त्रिपाठी के द्वारा दी गई, आभार नर बहादुर राजपूत ने व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post