सचिन इंद्रावल का आकस्मिक निधन
भोपाल । जल संसाधन में अधीक्षण यंत्री श्री सचिन इंद्रवाल के आकस्मिक निधन पर जल संसाधन सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब ने गहन शोक व्यक्त किया है। सागर एवं रीवा क्षेत्रीय स्पोर्ट क्लब के सलाहकार श्री सचिन इंद्रावल के अल्पायु में आकस्मिक निधन से जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब और विभाग सहित उनके इष्ट मित्र स्तब्ध है। उनकी विभागीय सेवाएं सराहनीय रही। वह विभाग के लिए एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के तौर पर भी खेलते रहे। जल संसाधन परिवार एवं स्पोर्ट्स क्लब ने ईश्वर से कामना है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिजन को इस गहन दुख एवं कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें। स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान स्थिति संरक्षक डीपी मिश्रा
भोपाल क्षेत्र के श्री गिरीश धारकर ने विभाग एवं स्पोर्ट्स क्लब की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया है।
Tags:
समाचार