ad

भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में एक शाम वीर बाल बलिदान दिवस को


 

भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में एक शाम वीर बाल बलिदान दिवस को

ओ बलिदानी वीर सपूतों हम सब करते आज नमन है:राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक गोयल

अम्बेडकरनगर।भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा एक बार फिर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन) की अध्यक्षता एवं कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी (अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) के संचालन में "बाल बलिदान दिवस " के पूर्व संध्या पर विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। गीतकार सुनीलानन्द जयपुर राजस्थान द्वारा मां सरस्वती के वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और एक से बढ़कर एक साहित्यिककारों ने अपने-अपने सुंदर रचनाओं को पढ़कर अदभुत समा बिखेरी। कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ने बाल बलिदान दिवस के ऊपर अपने विचार रखें और सभी को बताया कि यह दिवस भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा विशेष रूप से उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने देश के लिए धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकार हैं-गीतकार सुनीलानंद जयपुर राजस्थान डाॅ पी.सी. कौंडल, मंडी हिमाचल प्रदेश श्रीमती संध्या श्रीवास्तव सांझ, छतरपुर मध्यप्रदेश विनोद कुमार शर्मा आनन्द अलवर राजस्थान सुनीता छाबड़ा, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश रामदेव शर्मा "राही" छाता मथुरा उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश कुंतल शास्त्री नगर सेवर भरतपुर राजस्थान डाॅ. अम्बे कुमारी बोध गया बिहार डॉ सुरेश चतुर्वेदी "सुमनेश"नमक कटरा भरतपुर राजस्थान उषा पाण्डेय गोरखपुर उत्तरप्रदेश आदि।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post