ad

असामयिक बरसात से भारी परेशानी हुई - मौसम का बिगड़ा मिजाज



असामयिक बरसात से भारी परेशानी हुई - मौसम का बिगड़ा मिजाज

मंदसौर से डॉ  घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर ।  दो दिन से  मौसम ने पलटी खाई ओर शुक्रवार दोपहर बाद मंदसौर नगर , कायमपुर , दलौदा पिपलियामंडी , मल्हारगढ़ सुवासरा सहित जिले भर में तेज बरसात हुई । 

डिगाओ माल्या आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की सूचना मिल रही है ।

अचानक हुई तेज बरसात से कृषि उपज मंडी में अफरा तफरी मच गई 

किसानों कु लहसुन तेज बरसात में बहने लगीं और किसानों को बचाव के उपाय करने पड़े । 

किसानों ने नुकसानी की शिकायत की है । तापमान में गिरावट होने से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post