असामयिक बरसात से भारी परेशानी हुई - मौसम का बिगड़ा मिजाज
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । दो दिन से मौसम ने पलटी खाई ओर शुक्रवार दोपहर बाद मंदसौर नगर , कायमपुर , दलौदा पिपलियामंडी , मल्हारगढ़ सुवासरा सहित जिले भर में तेज बरसात हुई ।
डिगाओ माल्या आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरने की सूचना मिल रही है ।
अचानक हुई तेज बरसात से कृषि उपज मंडी में अफरा तफरी मच गई
किसानों कु लहसुन तेज बरसात में बहने लगीं और किसानों को बचाव के उपाय करने पड़े ।
किसानों ने नुकसानी की शिकायत की है । तापमान में गिरावट होने से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है ।
Tags:
समाचार