इटारसी। नगर कथा के संपादक वरिष्ठ पत्रकार जम्मुसिंघ उप्पल के पुत्र एवम कश्मीरसिंघ उप्पल के भतीजे निशांत उप्पल का भोपाल में दुखद निधन हो गया है।वे पिछले कई वर्षों से भोपाल में व्यवसाय कर रहे थे एवं वही उनका निवास था। जानकारी के अनुसार हृदय गति रुकने से उनका दुख निधन हुआ है। अंतिम यात्रा गांधीनगर स्कूल के बाजू में उप्पल निवास से सायंकाल 4 बजे निकाली जावेगी। नर्मदा पुरम पत्रकार संघ एवं युवा प्रवर्तक परिवार श्री निशांत उप्पल के दुखद निधन पर गहन शोक व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे ओम शांति शांति ।
Tags:
समाचार