नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
नई दिल्ली- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन गुरूवार की रात्रि लगभग 9:50 मिनिट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया है।
प्रधानमंत्री जी की लंबी उम्र के चलते 92 बर्ष की आयु में तबीयत बिगाड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में गुरूवार की रात 8 बजे लाया गया था। जहां उन्हें इमर्जेंसी बाट ICU में रखा गया था। कुछ देर के प्रयासो के बाद 9:50 मिनिट पर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पडी। बही उनके पार्थिव शरीर के साथ राहुल गांधी,सोनिया गांधी कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित देश के अन्य राज्य नेता उनके आवास पर पहुच जाते है।
भारत सरकार की ओर से 27 दिसम्बर को सभी सरकारी कामों को स्थगित कर दिया गया है और 7 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। आज शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह जी को अंतिम विदाई दी जायगी।
डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने 1991 में भारत के वित्तमंत्री के रूप मे सपथ ली थी और 2004 से 2014 तक उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप मे सेवा दी थी
वे सिख समाज के पहले व्यक्ती थे जो प्रधानमंत्री के पद पर पहुचे थे ।
रिपोर्टर
राजेश प्रजापति