श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई
इटारसी । पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न प्राप्त स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में 25.12.2024 को सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 22के बूथ क्रमांक 196 एवं बूथ क्रमांक 197 में बूथ अध्यक्ष श्रीमती मानसी गैलानीके निवास पर एवं संजीव हूरा बूथ अध्यक्ष के निवास पर एवं वार्ड 23 में बूथ क्रमांक 199 के बूथ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा हैप्पी द्वारा शशांक चुटिले के निवास पर एवं बूथ क्रमांक 200पर लीलाधर यादव डब्लू के निवास पर पार्षद एवं सभापति श्रीमती गीता देवेन्द्र पटेल ,नगर मंडल अध्यक्ष श्री राहुल चौरे जी, विधायक प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी देवेन्द्र पटेल,वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हरवंश हूरा जी,डब्लू यादव , रोहित शिप्रे,शिक्षक सुनील दुबे ,की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरवंश हुरा जी ने अटल जी के साथ में बिताए हुए समय की जानकारी दी एवं सभी भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ वार्ड के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जयंती मनाई गई।