सरोकार साझा मंच की मासिक मीटिंग आयोजित की गयी
इंदौर । सरोकार साझा मंच की मासिक मीटिंग आयोजित की गयी।जिस्में विनीता शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए सभा का संचालन किया ।
अध्यक्षा महिमा शुक्ला ने मंच की आगामी योजनाओं और संचालन के लिये सुझाव देने का आग्रह किया। इस वर्ष आयीं दिक्क़तों के बारे में भी अपनी बात कही। करूणा प्रजापति ने मंच की गत वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण साझा किया। सभी सदस्यों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत की। वंदना दुबे, आशा मुंशी,काजल मजुमदार, संगीता चौहान, डॉ अर्चना त्रिवेदी, कविता मेहता , वंदना शर्मा,सुषमा चौरे, गुरप्रीत कौर, शीला बड़ोदिया ,मृदुला शर्मा, विजया कानूनगो और हेमा रावत ने स्वरचित कविता और गीत प्रस्तुत किये ।
पूर्णिमा तिवारी और शैलजा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थीं। उन्होंने महिलाओं के लिए एडवेंचर टूर की जानकारी दी। गरिमा श्रीवास्तव ने रोचक गेम आयोजित किए।
इस अवसर पर प्रेमचंद की कहानियों के नाट्य रूपांतरण में भूमिका निभाने वाले कलाकारों व बाल दिवस के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गये।
क्रिसमस के अवसर पर बड़ों और बच्चों को प्रतीक स्वरूप उपहार, केक कटिंग और सुस्वादु भोजन के साथ अंतिम बैठक सम्पन्न हुई। संगीता चौहान ने आत्मीय आभार प्रदर्शित किया।
अध्यक्ष -
महिमा शुक्ला
9589024135