ad

सनाढ्य ब्राह्मण सभा के प्रतिभा सम्मान में 15 बच्चे सम्मानित हुए


 सनाढ्य ब्राह्मण सभा के प्रतिभा सम्मान में 15 बच्चे सम्मानित हुए

इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी का28 वां स्थापना दिवससमारोह ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजन , समाज के परिजनों की भारी संख्या में उपस्थित के साथ सोना सांवरी के मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ । 

समाज के वरिष्ठतम सदस्य पं जीपी दीक्षित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की महिला सभा अध्यक्ष संगीता शर्मा , पुरुष सभा  अध्यक्ष राजकुमार दुबे एवं कार्यकारी अध्यक्ष जयंत शर्मा मंचासीन हुए।

 सरस्वती वंदना संगीता शर्मा एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति मंगला ढिमोले ने दी।

स्वागत उद्बोधन सचिव पंडित घनश्याम शर्मा ने किया एवं सभा केआय व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष पं शिवनारायण बुधौलिया ने प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आदिश्री शर्मा ने बांसुरी वादन की मधुर प्रस्तुति दी। कल्याणी थोरवाल विनिमयी थोरवाल एवं आराध्या मिश्रा ने नृत्यों की प्रस्तुति दी।

कल्पना पाराशर मंगला ढिमोले ज्योति शर्मा संगीता शर्मा रौनक राजोरिया, कृष्ण कुमार शर्मा ने मनोहारी गीतों की प्रस्तुति दी।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा उच्च अंको से उत्तीर्ण 15 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित शिवनारायण बुधोलिया पंडित जयंत शर्मा पंडित मुकेश पाराशर पंडित विनोद शर्मा पंडित विनय मिश्रा पंडित मुकेश मिश्रा पंडित घनश्याम शर्मा पंडित कमलेश शर्मा नेहा बुधौलिया रश्मि मिश्रा, कल्पना पाराशर सरोज शर्मा अस्मिता मिश्रा विजयलक्ष्मी मिश्रा आशा मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post