कर्मवीर सिटी में खंडवा नरेश श्याम बाबा के मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विशेष पूजा के साथ हुआ भंडारे का आयोजन, हजारों ने दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की
खंडवा । खाटू श्याम जी हिंदू धर्म में एक लोकप्रिय देवता हैं, उनका मुख्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण एवं बर्बरीक का कलयुगी अवतार भी माना जाता है। जो महाभारत युद्ध के दौरान अपने एक बाण से पूरे युद्ध को समाप्त करने की क्षमता रखते थे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खाटू श्याम जी को हारे का सहारा भी कहा जाता है पूरे देश में श्याम बाबा के बड़ी संख्या में श्रद्धालु है जो हर समय श्याम बाबा को याद करते हैं, लगातार पूरे देश में श्याम बाबा के मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है, एक वर्ष पूर्व दादाजी की नगरी खंडवा में भी कर्मवीर सिटी में खंडवा नरेश खाटू श्याम बाबा का मंदिर का निर्माण हुआ, मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर करने वाले श्याम कराने वाले श्याम समिति की ओर से रविवार को कर्मवीर सिटी में स्थित खाटू श्याम मंदिर में विशेष पूजा एवं बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया, साथ ही दोपहर 12 से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कथा के अनुसार, श्री कृष्ण ने बर्बरीक से उनके शीश की मांग की थी, जिससे युद्ध का संतुलन बना रहे। बर्बरीक ने अपनी मृत्यु को स्वीकार कर लिया और अपना शीश दान कर दिया। श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे खाटू श्याम के नाम से पूजे जाएंगे। खाटू श्याम जी को "हारे का सहारा" भी कहा जाता है। उनके भक्तों का मानना है कि वे सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं, खंडवा में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में साल भर भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर और रविवार को भव्य आयोजन हुआ। कर्मवीर सिटी कॉलोनी के प्रबंधक राजेश डोंगरे, तपन डोंगरे, शांतनु डोंगरे एवं करने वाले श्याम कराने वाले श्याम समिति के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, महामंत्री अरुण सिंह मुन्ना, राजेश तिवारी, मुकेश तनवे, प्रवक्ता सुनील जैन, पत्रकार निर्मल मंगवानी, मंगलेश तोमर, ऋंगी उपाध्याय, भारत पटेल ने भी उपस्थित होकर बाबा के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।