11 दिसंबर को मनाई जाएगी गीता जयंती, वेदांताचार्य गिरराज जी शास्त्री बडौदा देंगे उद्बोधन
खण्डवा। आगामी 11 दिसंबर को गीता जयंती का महोत्सव मनाया जाएगा । जिसमें बड़ौदा से पधारे वेदांताचार्य गिरिराजजी शास्त्री अपना उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम संयोजक रितेश चौहान ने बताया कि गीता जयंती वह दिन है जिस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया था । यह दिन मोक्षदा एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है । 11 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए श्रीगणेश गौशाला में एक व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जन ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव व्यक्त किये। समाजसेवी व समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि बैठक में रामचंद्र मौर्य, भूपेंद्र सिंह चौहान, सुनील जैन, नीरज भंडारी, वरुण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हरिशंकर घाटे, मंगलेश तोमर, पंकज अग्रवाल, सुरेश शाह, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रतिमा शाह, अरुण बाहेती, रितेश चौहान, अनिल बाहेती, चेतना शर्मा, मनीषा पाटिल, ममता सेन , ज्योति वालंजकर, संतोष मालवीया, सर्वेश राठौर, आनंद अग्रवाल, संजय दुबे, महेन्द्र तंवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें। बैठक का संचालन भूपेन्द्र सिंह चौहान ने किया एवं आभार मंगलेश तोमर ने व्यक्त किया ।