गीता जयंती पर विहिप की शौर्य यात्रा संगोष्ठी सम्पन्न
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर कार्यसमिति की बैठक बूढ़ी माता बस्ती स्थित गायत्री मंदिर में संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई एवं दायित्वों का विभाजन किया गया।।
विहिप जिलाध्यक्ष आदरणीय डॉ सुभाष जी दुबे ने सकल हिंदू समाज के द्वारा बांग्लादेश के विरूद्ध प्रदर्शन में कम संख्या पर चिंता जताई और जन जागरूकता अभियान चलाते हुए सत्संग के माध्यम से साप्ताहिक मिलन और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर जोर दिया एवं बजरंग दल के अभ्यास वर्ग कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिला मंत्री चेतन जी राजपूत ने 11 दिसम्बर को गीता जयंती के शुभ अवसर पर शौर्य यात्रा संगोष्ठी एवं केरल में बड़ी संख्या में धर्म वापसी करवाने वाले स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस 23 दिसम्बर पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप जी तिवारी ने धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 1जनवरी से 15 जनवरी के मध्य होने की सूचना दी।
मातृशक्ति जिला संयोजिका तरुणा जी सोनी ने जल्द ही मालवीयगंज में संस्कार केंद्र खोले जाने की बात रखी । तदोपरांत मातृशक्ति जिला एवं नगर संयोजिका की अनुशंसा पर संगठन में विस्तार कर नवीन दायित्व की घोषणा हुई जिसमें इटारसी प्रखंड सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते , सह प्रचार प्रसार प्रमुख चंद्रकला नागवंशी को बनाया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,संतोष शर्मा,नगर मंत्री यश शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी,सह संयोजक अंकित राठौर,नगर संयोजिका अनीता तिवारी,आशा गोस्वामी,नीतू साहू,संदीप चौरे,अजय सिंह भदौरिया, आकाश मेहरा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
उपाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद
नगर इटारसी