ad

बैडमिंटन महिला टीम चैम्पियनशिप मनीषा शर्मा ने लगातार तीसरी बार जीती : स्टेट बैंक नेशनल टूर्नामेंट जयपुर में सम्पन्न


 बैडमिंटन महिला टीम चैम्पियनशिप मनीषा शर्मा ने लगातार तीसरी बार जीती : स्टेट बैंक नेशनल टूर्नामेंट जयपुर में सम्पन्न

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। भोपाल सर्किल की मनीषा शर्मा और अभिषेक ने गत दिवस सम्पन्न अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरी कामयाबी हासिल की। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए महिला एकल के फाइनल में मनीषा शर्मा ने चंडीगढ की दीक्षा सालगोर्ता को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से पराजित किया। 

मनीषा शर्मा ने टीम चैम्पियनशिप मे भोपाल सर्किल को विजेता बनाने में भी अहम भूमिका निभाई। महिला टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में भोपाल सर्किल ने बेंगलूरू सर्किल को आसानी से 2- 0 से शिकस्त दी। 

ज्ञातव्य है कि मंदसौर की मनीषा शर्मा की यह लगातार तीसरी जीत है जिससे पहले 2022-23 में बेंगलुरु उसके बाद 2023- 24 में लखनऊ में भी महिला एकल की विजेता रही  साथ ही महिला युगल,  मिश्रित युगल की भी विजेता रही  । महिला खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर पूरे जिले को गर्व है उल्लेखनीय है कि मनीषा शर्मा मंदसौर एसबीआई मेन ब्रांच में पदस्थ है, ।

भारतीय स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर श्री मोहित शुक्ला , मुख्य शाखा प्रबंधक श्री राजेश व्यास , श्री ब्रजेन्द्र सोलंकी , श्री संजय शुक्ला , श्री संजय जोशी , श्री मोहित राठौड़ एवं अन्य ने बैंक कर्मी मनीषा शर्मा की लगातार तीसरे वर्ष विजेता उपलब्धि पर बधाई दी है ।

मंदसौर जिले की बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा शर्मा की  उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक विशाल गोयल, अध्यक्ष सुभाष भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल, बृजेश सिंह जादौन, सचिव नवीन जैन, सुनील वारुणे राघवेंद्र सिंह, संजय पालड़िया, डॉआशीष भट्ट, कुलदीप सिंह चौहान प्रेमदेव पाटीदार, मनीष सेठी, भूपेंद्र जैन समरओझा यश पाटीदार लोकेंद्र चौबे आदि ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post