ad

ककस परिवार पहुंचा चांद के पास, दिया कोमी एकता एवं सदभाव का संदेश : तीसरी साहित्यिक यात्रा पहुचीं ग्राम सिगोट


 

ककस परिवार पहुंचा चांद के पास, दिया कोमी एकता एवं सदभाव का संदेश : तीसरी साहित्यिक यात्रा पहुचीं ग्राम सिगोट

खंडवा।। भूपेंद्र मौर्य एवं चांद खान की पहल पर कवि कला संगम परिवार (ककस) के रचनाधर्मी, साहित्यकार उपमन्यु के नेतत्व में ककस की तीसरी साहित्यिक यात्रा शायर चांद खान के‌ निमंत्रण पर ग्राम सिगोट पहुचकर प्राकृतिक वातावरण में कोमी एकता एवं सदभाव का संदेश दिया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में राजेश पाठक आकाशवाणी वरिष्ठ अधिकारी एवं डॉ जगदीशचन्द्र चौरे, विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह मौर्य, असीम कैथवास (आकाशवाणी), बापू सिंह मौर्य, राधेश्याम पटेल, उमाशंकर पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनार सिंग (सोलंकी संयुक्त सचिव पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन) ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभू का स्मरण कर अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। ककस संस्था के बारे में संस्थापक एवं हास्य व्यंग्यकार सुनील चौरे उपमन्यु ने जानकारी देते हुए कहा कि ककस ग्रामीण अंचल में भी जाकर प्रतिभाशाली नवोदितों को खोजती है व उन्हें मंच प्रदान कर आगे बढाने का कार्य कर रही है। आज के कार्यक्रम में भी दिलीप जी जैसी प्रतिभा की खोज हुई। पश्चात शायर चांद खा चांद उर्फ चांदू का ककस की ओर से पुष्पमाला शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर अतिथियों व्दारा सम्मान किया गया। पश्चात पधारे कवियों में सर्व श्री विश्वास पांचाल, निकिता पटेल, शुभम देवड़ा, भूपेंद्र सिंह मौर्य, ओम प्रकाश चौरे, दीपक चाकरे, जयश्री तिवारी, वर्षा उपाध्याय, कविता विश्वकर्मा, रश्मि दीक्षित, मंगला चौरे, नन्दिनी गांवशिन्दे, सुनीता तिवारी, सोनम चौरे, चांद खा चांद, तारकेश्वर चौरे, निर्मल मंगवानी (सिंधी/ हिंदी साहित्यकार), महेश मूलचंदानी, शायर फारुख शेख एवं उपमन्यु ने लोकभाषा निमाड़ी, हिंदी में हास्य, करुण, श्रृंगार, वीर रस, देशभक्ति की रचनाएं सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि राजेश पाठक ने कहा कि ककस का रुझान ग्राम की ओर होकर नवोदितों को खोजना उत्तम कार्य है आज के कार्यक्रम के सम्पादित अंशो को आप सभी आकाशवाणी पर शीघ्र ही सुनेंगे। डॉ. जगदीशचंद्र चौरे ने भी कार्यक्रम को गरिमामयी बताया। विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंग मौर्य ने कहा आज शहर से ककस जसवाड़ी आया है सुखद है हमने आप सभी को सुना, यह सौभाग्य हमारा रहा। असीम कैथवास ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में श्रोताओ को बांधे रखना संचालक का उत्तम गुण होता है। उपमन्यु ने सभी को अपनी हास्य विद्या से बांधे रखा। आप आकाशवाणी में रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी प्रस्तुति दे सकते है। बापू सिंग मौर्य, उमाशंकर पटेल आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता कर रहे अनार सिंग सोलंकी ने कहा कि मैं ककस के कार्यक्रम में ककस के साथ चांद के पास आकर बहुत खुश हूं। सफल संचालन सुनील चौरे ने किया। आभार चांद खा चांद ने माना। पश्चात ककस एवं चांद खा के द्वारा आमन्त्रित जसवाड़ी के गणमान्य एवं ककस के सदस्यों, साहित्यकारों, समाजसेवियों ने चूरमा एवं दाल बाफले का सामूहिक रूप से आनन्द लिया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post