ad

ककस द्वारा आयोजित हुआ स्वच्छता की पाठशाला, सन्डे का फंडा खूब हंसेगा बंदा कार्यक्रम


 

ककस द्वारा आयोजित हुआ स्वच्छता की पाठशाला, सन्डे का फंडा खूब हंसेगा बंदा कार्यक्रम

खंडवा।। नगर की साहित्यिक संस्था कवि कला संगम (ककस) परिवार एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता की पाठशाला एवं खुला मंच सन्डे का फंडा, खूब हंसेगा बंदा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह आयोजन संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु के नेतृत्व में खंडवा में सिविल लाइन स्थित टेगोर पार्क में रविवार दोपहर 12.30 बजे स्वच्छता की पाठशाला एवं खुला मंच का आयोजन कथा वाचक नन्दकिशोरी "राधे" एवं डॉ जगदीशचंद्र चौरे के मुख्य आतिथ्य तथा अनार सिंग सोलंकी, अनिल जोशी, प्रमिला शर्मा एवं सुनीता जोशी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारकेश्वर चौरे ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में रवींद्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात संस्थापक सुनील उपमन्यु ने ककस द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन कर आगामी रूप रेखा में किए जाने वाले कार्यो को बताया। कार्यक्रम का आगाज जयश्री तिवारी द्वारा प्रस्तुत साफ सफाई स्वच्छता का संदेश देते कोरस गीत से हुआ। इस गीत को आनन्दमयी होकर उपस्थित सभी सदस्यों ने आवाज दी व साफ सफाई के प्रति जागृत किया। ककस परिवार व्दारा कथावाचक नन्दकिशोरी "राधे" जी एवं नगर निगम के झोंन प्रभारी भुवन श्रीमाली का मोतियों की माला, शाल एवं सम्मान पत्र से  अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में ननद किशोरी जी राधे ने कहा कि ककस का साफ सफाई स्वच्छता को लेकर खुले मंच का यह आयोजन आध्यात्म की बयार के साथ आनन्दित कर गया। वही नन्दकिशोरी जी के भजन पर पार्क में उपस्थित सदस्य एवं श्रोता झूम उठे। झोंन प्रभारी श्रीमाली ने कहा कि ककस का धन्यवाद जो मुझे इस योग्य समझ कर अभिनन्दित किया। आज के कार्यक्रम स्वच्छता की पाठशाला से आमजन को एक अच्छा संदेश पहुंचेगा। इसी के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि ने भी विचार व्यक्त किए। ककस के खुला मंच में सलोनी सेन, कविता विश्वकर्मा, वर्षा उपाध्याय, अनुराधा साँडले, नन्दिनी गांवशिन्दे, कविता जाटव, निकिता पटेल, मंगला चौरे, सोनम चौरे, जयश्री तिवारी, योगिता पंवार, ममता सेन, दीपक चाकरे, महेश मूलचंदानी, भूपेंद्र मौर्य, विश्वास पांचाल, देवेन्द्र जैन, एनके दवे, अशोक पारवानी, सत्यनारायण चौहान, अरूण पटेल, श्याम पटेल, निर्मल मंगवानी आदि ने साफ सफाई, स्वछता पर कविता पाठ, कराओके गायन, मिमिक्री आदि से सब का हृदय आनन्दित कर दिया। सुनील चौरे ने पैसठ वर्ष की उम्र को भी अंगूठा बता "हम को ऐसा वैसा ना समझो "गीत पर नृत्य कर श्रोताओ का मन मोह लिया। वही भूपेंद्र मौर्य ने ब्रेक डांस कर अचंभित कर दिया। इस मौके पर श्रीमती मूलचंदानी, दीपिका कटारे, उमा हिरवे, रवि शर्मा, संदीप खराले, कैलाश तिरोले एवं सपना श्रीमाली आदि सहित अनेक सुधि श्रोतागण उपस्थित थे। इस अवसर पर अरुण पटेल एवं श्याम पटेल ने कार्यक्रम को संगीत दे कर गरिमा प्रदान की। संचालन सुनील उपमन्यु ने किया। आभार जयश्री तिवारी ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post