नर्मदा पुरम पत्रकार संघ इटारसी ने एसडीएम टी प्रतीक राव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इटारसी । सिवनी मालवा के पत्रकार के के यदुवंशी बगत दोनों नगर पालिका कार्यालय रात के समय पहुंचे थे के आखिरकार इतनी रात में नगर पालिका कार्यालय में अधिकारी द्वारा कौन सा काम किया जा रहा है इसी बात पर पत्रकार के आने पर भड़की हुई नगर पालिका सीएमओ सिवनी मालवा शीतल भलावी ने सिवनी मालवा थाने में पत्रकार के के यदुवंशी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर दिया इसके बाद आज नर्मदा परम पत्रकार संघ द्वारा इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया और मांग की है कि के के यदुवंशी के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाए इस अवसर पर नर्मदा पुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगार के साथ पत्रकार रोहित नग मंजू ठाकुर बसंत चौहान इंद्रपाल सिंह भूपेंद्र विश्वकर्मा राजेश दुबे राहुल शरण पुनीत मालवी रामबाबू अहिरवार मंगेश यादव अरविंद शर्मा राहुल अग्रवाल कन्हैया गोस्वामी देवेन तिलोतिया राजकुमार बावरिया हिमांशु मिश्रा मुकेश गांधी दिलीप शर्मा कुशल के साथ ही अन्य पत्रकार ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।