ad

एक नाला बाजार सहित कई क्षेत्र में जल भराव की समस्या को कर देगा दूर : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया नाला निर्माण का निरीक्षण


 

एक नाला बाजार सहित कई क्षेत्र में जल भराव की समस्या को कर देगा दूर : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया नाला निर्माण का निरीक्षण

: नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे शिक्षक नगर कॉलोनी से चिक मंगलूर चौराहे तक पौने दो करोड रुपए से बनवा रहे हैं आरसीसी नाला

:  अब तक 300 मीटर नाला निर्माण हो चुका है पूरा

 इटारसी।  नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एक नाला बनाकर शहर के कई हिस्सों के जल भराव की समस्या का समाधान करने जा रहे हैं।

नाला शिक्षक नगर कॉलोनी से चिकमगलूर चौराहा सूर्या होटल तक बन रहा है।

 नाले की निर्माण लागत एक करोड़ 82 लाख रुपए है ।  आज नाला निर्माण का निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे दोपहर में गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंचे । इस दौरान उनके साथ साइड इंजीनियर आदित्य पांडे भी मौजूद थे। नाला निर्माण की गुणवत्ता पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने संतोष जताया। 

अब आईए जानते हैं इस नाले से कहां और किन्हे लाभ होगा...:

1.  बाजार क्षेत्र की जल भराव समस्या का होगा समाधान। अभी बाजार क्षेत्र में जय स्तंभ चौक,  सिंधी कपड़ा बाजार, राधा कृष्ण मार्केट, भारत टॉकीज रोड, पर जल भराव की स्थिति बरसात में बनती है इस नाले के बनने से ऐसा नहीं होगा  

2. वार्ड क्रमांक 31 के तालाब क्षेत्र, भारत टॉकीज के आसपास वाला हिस्सा सब्जी मंडी के आसपास जो पानी की निकासी बरसात में नहीं होती उसकी निकासी इस नाले में होगी।

3. एच एल अग्रवाल स्कूल, गर्ल्स स्कूल व इसके आसपास के एरिया में जो जलभराव  होता है उसका पानी भी इस नाले के जरिए बह जाएगा। 

4. एमजीएम कॉलेज के आसपास जो जल भरा होता है वह भी नहीं होगा। 

5.  गर्ल्स कॉलेज के अलावा वार्ड 17 के पीछे वाले हिस्से में भी जल भराव होता था, वह जल भराव अब नहीं होगा। क्योंकि जो पानी जमा होता था वह इस नाले से आगे बह जाएगा। 

इनका कहना है 

मुख्य बाजार के एक बड़े हिस्से में जो जल भराव होता था, वह शिक्षक नगर से सूर्या होटल तक बन रहे नाले के कारण अब नहीं होगा।  इस नाले  में हम यह पूरा पानी उतरेंगे । अभी 300 मीटर तक नाला बना है, हम बरसात के पहले पूरा नाला बनाकर कंप्लीट कर देंगे।  हमें उम्मीद है कि अब जल भराव  समस्या नहीं होगी। नाला निर्माण के लिए राशि विधायक जी द्वारा दिलाई गई है।

 - पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post