मुस्कान संस्था परिवार में आई एक ओर नन्ही परी
इटारसी । मुस्कान बालिका ग्रह में निवासरत एक और 16 वर्ष की बालिका को पुत्री हुई।माँ और बेटी दोनो स्वस्थ है।
मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष मुस्कान संस्था में चार नवजात शिशु आये है।
उक्त बालिका बाल कल्याण समिति हरदा के माध्यम से बालिका ग्रह एक माह पहले आई थी मेडिकल रिपोर्ट अनुसार गर्भवती थी और आज उसने कन्या को जन्म दिया।वर्तमान में ऐसी ही चार बालिकाओ की साल भर में डिलवरी संस्था की देखरेख में हुई और बच्चो का लालन पालन संस्था में हो रहा है।
मुस्कान संस्था में करीब 50 निराश्रित,पीड़ित बालिका महिलाएं निवासरत है।
Tags:
समाचार
.jpg)
