ad

वार्ड 26 में विधायक डॉ शर्मा ने किया आंगनबाडी-प्‍ले स्‍कूल का लोकार्पण : शिक्षा के साथ पोषण भी मिलेगा यहां


 

वार्ड 26 में विधायक डॉ शर्मा ने किया आंगनबाडी-प्‍ले स्‍कूल का लोकार्पण : शिक्षा के साथ पोषण भी मिलेगा यहां


इटारसी।महिला बाल विकास विभाग के लिए वार्ड क्रमांक 26 में नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा बनाई गए आंगनबाडी- प्री प्‍ले स्‍कूल भवन का लोकार्पण आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्‍ला, स्‍थानीय पार्षद कुंदन गौर, सभापति राकेश जाधव, नाजिया शहबाज बेग, मंजीत कलोसिया, पार्षद शुभम गौर, अमित विश्‍वास, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष इटारसी राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, वरिष्‍ठ भाजपा नेता, रोहित कुमार अहिरवार, संजय मंडराई, सुनील गौर, कमलेश गौर, पत्रकार गिरीश पटेल,  धनराज मालवीय, रुपेश गौर, बबलू पटेल, कमलेश राजवंशी,  आरके बबलू, राजू गौर, इंदर मेहरा, राजेश राठौर, अंकित राठौर, रोहित वेषकर,  शिवम डब्‍बू मैना सहित अन्‍य मौजूद थे।  
शिक्षा के साथ पोषण भी मिलेगा -  विधायक डॉ शर्मा ने यहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाडी केंद्र बनने से क्षेत्र के बच्‍चों को शिक्षा, संस्‍कार के साथ ही पोषण भी मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि एक अच्‍छा भवन बनाया गया है और जहां यह भवन बना है वहां पहले कचरा घर हुआ करता था। लेकिन पार्षद कुंदन गौर, रोहित अहिरवार व स्‍थानीय लोगों के सहयोग से अब यहां संस्‍कार मिलेंगे।
नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की दृढ इच्‍छा शक्ति से सारे अच्‍छे कार्य हो रहे हैं, यह आंगनबाडी भवन भी उनमें से एक है। उन्‍होंने कहा कि जब भूमिपूजन करने के लिए आए थे, तब यहां की तस्‍वीर अलग थी, अब विकास की तस्‍वीर दिखाई दे रही है।
कन्‍यापूजन कर किया भगवान का पूजन-
आंगनबाडी केंद्र भवन के लोकार्पण अवसर पर सर्वप्रथम कन्‍यापूजन किया गया। नपाध्‍यक्ष पंकज चौरे, पार्षद कुंदन गौर, शुभम गौर, नाजिया बेग ने कन्‍यापूजन किया। वहीं विधायक डॉ शर्मा ने मां सरस्‍वती का पूजन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post