रोआम एजुकेशनल ग्रुप का वार्षिक मोटीवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया
तोपचांची । तोपचांची के ढांगी पंचायत अंतर्गत रोआम गाँव मेंबेला भवन परिवार द्वारा संचालित *रोआम एजुकेशनल ग्रुप* का वार्षिक मोटीवेशनल कार्यक्रम बेला भवन परिवार के संरक्षक हरि प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।रोआम एजुकेशनल ग्रुप के संस्थापक कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि गत वर्ष के आयोजन में दी गई प्रेरणा का परिणाम सकारात्मक रहने के फलस्वरूप इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन विस्तार से किया गया ताकि और बच्चे इससे लाभान्वित हो सके। संस्थापक द्वारा विद्यार्थी जीवन के मूलभूत सिद्धान्तों के अनुरूप उचित मार्गदर्शन की प्रेरणा को सभी विद्यार्थियों ने ग्रहण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज कतरास के पूर्व अध्यक्ष अरुण चंद्र तिवारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा से मानव विकास होता है। यह हमारी मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास को बेहतर बनाती है।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शिक्षक मनोज तिवारी ने कहा कि आधुनिक दौर में शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की मुमकिन नहीं है।
शिक्षा से हम समाज को सही दिशा दिखा सकते है, एवं समाज के विकास में योगदान कर सकते हैं।
मंच के संचालक झारखंड सरकार से सम्मानित खोरठा के मशहूर गीतकार एवं साहित्यकार विनय तिवारी ने कहा कि शिक्षा से हमारी सोंच,विचारधारा, और दृष्टिकोण का विस्तार होता है। शिक्षा से हम कुशल निर्णय लेने में सक्षम बनते है,शिक्षा से हमें ज्ञान और समझ मिलती है। इस ग्रुप के इंजीनियरिंग कर रहे अभिजीत तिवारी, मोहित तिवारी, रोहित तिवारी, उदय तिवारी एवं एम. सी.ए. के छात्र मोहित तिवारी को मैडल देकर सम्मानित किया गया एवं नवम एवं दशम वर्ग के दस छात्र छात्राओं को स्टडी टेबल, एवं चेयर देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार तिवारी,श्यामदेव तिवारी,डॉ अजय तिवारी, राजेश तिवारी, कालीचरण तिवारी, महादेव प्रसाद महतो,उत्तम तिवारी, गौत्तम तिवारी, प्रियतम कुमार पप्पू , चंदन कुमार चाँद, राहुल तिवारी,अंजन तिवारी, गौरव तिवारी,का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतीक तिवारी, राज तिवारी, मयंक तिवारी, रुद्रप्रताप तिवारी,अनुज तिवारी, आकाश तिवारी, सिम्मी कुमारी,शुभम तिवारी , रूपेश तिवारी, उपस्थित थे।