गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांति धाम शमशान घाट के सामने पेवर ब्लॉक लगने से पूरा परिसर खूबसूरत हुआ
इटारसी। नगर के गोकुल नगर खेड़ा में आईएसओ प्रमाणित शांति धाम शमशान घाट स्थित है।ग्रामीण यांत्रिकी विभाग नर्मदा पुरम के द्वारा यहां परिसर के सामने की ओर पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं ।यह कार्य वंशिका इंटरप्राइजेस के द्वारा किया गया है। ग्रामीण यांत्रिक विभाग ने इटारसी शहर में लगभग 1 करोड़ की लागत के पेपर ब्लॉक सड़क किनारे लगवाए हैं। जिसके कारण सड़कों के आजू-बाजू में गंदगी से नागरिकों को मुक्ति मिलेगी एवं पैदल चलने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा । नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने इस कार्य हेतु विशेष रूचि ली ।श्मशान घाट के सामने वंशिका इंटरप्राइजेज के संचालक ने व्यक्तिगत रुचि लेकर साफ सुथरा कार्य करवाया है जिसके कारण शांति धाम शमशान घाट के सामने का पूरा परिसर खूबसूरत और आकर्षक हो गया है। वंशिका इंटरप्राइजेस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शांति धाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष रोटेरियन मोहन खंडेलवाल, सचिव रवि किशोर जायसवाल,कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक जीडी अग्रवाल, सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने कहा कि शांति धाम के सामने का पूरा परिसर खूबसूरत दिख रहा है। एवं कई समस्याओं से मुक्ति मिल गई है।
.jpg)
