सेवा भारती ने किया स्वच्छता दूतों का सम्मान
इटारसी । सेवा भारती मध्य प्रांत मध्य भारत के प्रकल्प एवं युवा आयाम के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर स्वच्छता दूतों का सम्मान किया गया। स्वच्छता दूतों के सम्मान समारोह के इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सहसचिव लोकेश साहू, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, स्वच्छता विभाग के सभापति एवं पार्षद श्री राकेश जाधव, पशुपतिनाथ धाम समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मेहरबान सिंह चौहान, सेवानिवृत्त स्वच्छता दूत श्रीमती कुसुम बाई अदवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सहसचिव लोकेश साहू जी ने सेवा भारती के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी देते हुए सेवा भारती के कार्यक्रमों एवं सेवा भारती के माध्यम से चलाए जा रहे हैं । विभिन्न आयाम किस प्रकार व कौन से कार्य करती है, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया सेवा भारती सदैव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ हो, रोजगार हो, स्वावलंबन की बात हो सेवा भारती सभी क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देती है। आज का यह आयोजन भी सेवा भारती के युवा आयाम का ही हिस्सा है।
निर्मल राजपूत ने सभी स्वच्छता दूतों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, स्वच्छता दूत लगातार परिश्रम कर शहर को साफ स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदान देते हैं ।
स्वच्छता सभापति राकेश जाधव जी ने विवेकानंद जी के स्लोगन उठो जाओ और तब तक मत रुको जब तक कि तुम अपनी मंजिल ना पा लो, के साथ ही सभी स्वच्छता दूतों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह स्वयं सुबह उठते हैं तो उनके पास शहर के विभिन्न वार्डों से स्वच्छता के लिए कॉल आ जाते हैं और वह निरंतर स्वच्छता दूतों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। स्वच्छता दूत शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। समाजसेवी मेहरबान सिंह चौहान जी ने कहा समाज सेवा करना इतना आसान नहीं है समाज की सेवा एक व्यक्ति अकेला नहीं कर सकता बल्कि एक टीम बनाकर समाज की सेवा की जा सकती है। सेवा परमो धर्म की अवधारणा को लेकर चलना ही चाहिए।
इस आयोजन में 15 स्वच्छता दूतों का सम्मान किया गया।
सुदेश महोरिया, सुनील गोदरे, संजय चावरे, अशोक लोहरे, सचिन गोदरे, सुरेश खेरालिया, निर्मला नारायण, शिवम परोचे,आरती भाटिया, सुखराम विशंभर नाथ, उषा रामनाथ, रजनी महोबिया आदि का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती जागृति आशीष भदोरिया द्वारा किया गया एवं आभार सेवा भारती युवा आयाम के जिला संयोजक आशीष भदोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर वीरेंद्र दीक्षित, महिला मोर्चा की महामंत्री हेमलता कदम, रश्मि गायकवाड, पूजा, संध्या कुशवाहा, गिरधारी चौरे, मुकेश चौरे, पप्पू भगवान दास पटेल, अजय तोमर, जगदेव, अरविंद कसौटिया, रोहित सनस आयुष उपाध्याय, योगेश एवं अन्य गण मान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर 170 लोग उपस्थित थे ।