ग्वालियर में युवा दिवस पर स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार: 2254 से अधिक स्थानों पर दो लाख से अधिक विद्यार्थी नागरिको ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल , भितरवार में हुआ वृहद आयोजन
ग्वालियर में रविवार को 2254 शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें 2 लाख से अधिक विद्यार्थी नागरिको ने समग्र सूर्य नमस्कार किया। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुवर जाटव,उपाध्यक्ष प्रियंका सत्येन्द्र घुरैया,जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार,पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ,संयुक्त संचालक दीपक पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर जिला परियोजना समन्वयक रवींद्र सिंह तोमर,सहायक संचालक पुष्पा डोढी अधिकारी आर के सिंह जिला योग समिति के अध्यक्ष जय दयाल शर्मा ब्रह्माकुमारी इसे प्रहलाद भाई पतंजलि योग समिति की श्रीमती नेहा पटेल तथा संस्था के प्राचार्य श्री प्रबुद्ध गर्ग विशेष रूप से शामिल हुए । सूर्य नमस्कार से पहले वंदे मातरम गीत गाया गया। अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प हार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया। युवा दिवस पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं। आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल थे। प्राथमिक शाला के बच्चे कार्यक्रम में दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
सभी विकासखंड में हुए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि जिला.स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए। भितरवार में काली माता मंदिर प्रांगण मैं हुआ जहाँ पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ की उपस्थिति में 1100 से अधिक विद्यार्थी नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया,डबरा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत बरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीएम के संदेश का लाइव टेलीकास्ट युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानंद का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया