छात्रावास की बहनो को भारतीय सेना द्वारा किये जा रहें कार्यों की जानकारी दी
इटारसी । सेवा भारती द्वारा संचालित आशा महेंद्र शुक्ल जनजाति कन्या छात्रावास ग्राम धुरपन तहसील इटारसी में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स (ITBP) से मंजुलता शर्मा (इंस्पेक्टर सेनानी एजुकेशन) एवं श्री मनोहर लाल मीणा (उपसेनानी एजुकेशन) का आना हुआ।
द्वीप प्रज्वालित एवं भारत माता की पूजन के बाद छात्रावास में पधारे अतिथियों का समिति के सदस्यो द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया.।
उसके उपरांत अधिकारियो द्वारा छात्रावास की बहनो को भारतीय सेना द्वारा किये जा रहें कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
आशा दीदी एवं छात्रावास की बहनो द्वारा भारतीय सेना के वीर जवानो एवं हमारे देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी भावना एवं सम्मान प्रकट करने हेतु 40 ऊनी स्वेटरो का निर्माण किया गया जिन्हे छात्रावास समिति द्वारा अतिथियों को उपहार स्वरुप प्रदान किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सेवा भारती के विभाग सयोजक श्री सुरेंद्र मिश्रा, जिला पूर्णकलिका श्री देवेंद्र जी जिलाध्यक्ष श्री सतीश साँवरिया, सचिव सोनू बिंद्रा, वीरेंद्र प्रसाद जी दीक्षित, मनोज जी राय, सौरभ जी शर्मा, छविराज सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहें।
कार्यक्रम के अंत में इटारसी नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री निर्मल राजपूत द्वारा उपस्थिति अतिथियों छात्रावास समिति एवं सम्मानीय नागरिकों का आभार व्यक़्त किया गया।