ad

काव्य : वीर, धीर थे प्रतिभाशाली - इंजी.अरुण कुमार जैन .फरीदाबाद. -


 काव्य : 

23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर,

------------------------

वीर, धीर थे प्रतिभाशाली...

-----------------------

इंजी. अरुण कुमार जैन 

------------------

शौर्य,पराक्रम, देशभक्ति,

बुद्धि, ज्ञान अभिराम. नेताजी कोटि प्रणाम.

कोटि जनों के नायक,

आजाद हिन्द फ़ौज के प्राण.

नेताजी कोटि प्रणाम.

कांग्रेस अध्यक्ष बने,

फूंके मृत काया में प्राण.

नेताजी तुम्हे प्रणाम.

फारवर्ड ब्लाॉक के संस्थापक,बने देश की शान.

नेताजी कोटि प्रणाम.

आई. सी. एस. उत्तीर्रण कर,

किया सारे देश मेंनाम.

नेताजी.........

ग्यारह बार जेल गये और,

रखा माँ भारती का मान.

नेताजी......

भारत की सरकार बनायी,

मिली विश्व पहिचान.

नेताजी.....

वीर, धीर थे प्रतिभाशाली,

हर काल क्षेत्र गुणगान.

नेताजी........

उत्कल,बंग वअखिल विश्वमें, है जिनका सम्मान.

नेताजी......

23 जनवरी शीश नवाते, पराक्रम दिवस पहिचान.

नेताजी.....

फिर सेआओ इस वसुधा पर

बुलाते माँ भारती के प्राण.

नेताजी....

हिमगिरी से कन्याकुमारी तक, गूंजे माँ भारती शुभ गान. नेताजी....


संपर्क, अमृता हॉस्पिटल, सेक्टर 88,फ़रीदाबाद, हरियाणा.

मो. 7999469175

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post