ad

प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने एसपीएम अस्‍पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया


 

प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने एसपीएम अस्‍पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया

सांगाखेडाकलां एवं कुलामडी के समीप से निकलने वाला सडक का किया भूमिपूजन

नर्मदापुरम आर्थिक रूप से समृद्धि की ओर बढ रहा है – प्रभारी मंत्री

नर्मदापुरम/14,जनवरी,2025/ प्रदेश के लोक निर्माण एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने मंगलवार को इटारसी में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्‍पताल के भवन का लोकापर्ण किया। 1 करोड 15 लाख रूपये की राशि से निर्मित भवन में 10 महिला एवं 10 पुरूष वार्ड बनाए गए है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सांगाखेडा कलां एवं कुलामडी के समीप से निकलने वाली दो सडकों का भूमिपूजन किया। मौके पर ही उन्‍होने आयुष्‍मान आरोग्‍य मिशन के तहत हितग्राही हेमलता जोशीराजेश सोनीप्रभा मालवीयमोहनलाल अग्रवाल सहित अन्‍य हितग्राहियेां को आयुष्‍मान कार्ड का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत नन्‍ही बालिकायों को आशवासन प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिक्षा मेहरा एवं अन्‍य हितग्राहियों को 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने धारणा अधिकार पट्टा वितरण के तहत मीना बाईफूलबती कटारे एवं अन्‍य हितग्राहियेां को पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम इटारसी श्री प्रतीक राव ने इटारसी क्षेत्र की यूरल पेंटिंग प्रभारी मंत्री को भेंट की।

      लोकार्पण अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह  ने कहा कि नर्मदापुरम जिला धीरे धीरे समृद्धि की ओर बढ रहा है। यहां आयोजित रीजनल इण्‍डस्‍ट्रीज कान्‍क्‍लेव जिस तरह आयोजित किया गया। वह अदभुत था। इस आयोजन ने जबलपुर जिले को भी पीछे छोड दिया था। नर्मदापुरम जिले में सर्वाधिक एमओयू साईन हुए सबसे ज्‍यादा कृषि एवं अन्‍य उद्योग क्षेत्र में निवेशक निवेश करने के लिए सामने आए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सडके ना केवल हमारे आवागमन का मार्ग प्रशस्‍त्र करती है अपितु यह हमें तेजी से विकास की ओर भी ले जाती है। रोड कनेक्टिविटी होने से हर कार्य आसान हो जाता है। मध्‍यप्रदेश में सडकों का जाल बुना गया है। स्‍वयं नर्मदापुरम में 400 करोड रूपये की लागत से सडकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन सडकों से हमें समृद्धिनौकरीइन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर एवं अन्‍य विकास के मार्ग खोलती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए अस्‍पताल की भी जरूरत है आज सरकारी अस्‍पतालों की स्थिति बेहतर हुई है। यदि जनता माने की यह सडकयह अस्‍पतालयह स्‍कूल हमारे है तो यह सभी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में नर्मदापुरम एक विकसित जिला बनेगा और यहां पर विकास की गंगा बहेगी।

      सांसद श्री दर्शन सिहं चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी अस्‍पताल एवं सरकारी डॉक्‍टर ही लोगो की सेवा करने आगे आए। उन्‍होने कहा कि आयुष्‍मान कार्ड का लाभ हितग्राहियेां को मिल रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि यदि निर्माण कार्यो में जनता अपना सहयोग करें तो निर्माण कार्यो में भ्रष्‍टाचार समाप्‍त हो जाएगा। राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि प्रभारी मंत्री धीर गंभीर व्‍यक्तित्‍व के है । मंत्री जी का स्‍नेह जिले वासियों को ऐसे ही मिलता रहें। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि सरकार ने निरंतर विकास के कार्य किए है। उन्‍होने एसपीएम अस्‍पताल को 160 बिस्‍तर से 300 बिस्‍तर में उन्‍यन करनेनेत्र विभाग के लिए 15 लाख रूपये की सामग्री स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से स्‍वीकृत कराने एवं एएनएम ट्रेनिंग सेन्‍टर प्रारंभ करने की मांग की। सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने सोहागपुर क्षेत्र में 9 करोड की लागत की सडकों का भूमिपूजन किया इसके लिए उन्‍होने प्रभारी मंत्री को धन्‍यवाद ज्ञापित किया। उन्‍होने कहा कि प्रभारी मंत्री ने माछा में भी सडक की सौगात दी है। नगर पालिका इटारसी के अध्‍यक्ष श्री पंकज चौरे ने प्रभारी मंत्री की कुशलता एवं दक्षता की सराहना की। मध्‍यप्रदेश तैराकी संघ के अध्‍यक्ष श्री पियुष शर्मा ने कहा कि नर्मदांचल की जनता अपने बीच प्रभारी मंत्री को पाकर गौरवान्वित है। कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने विकास कार्यो की प्रस्‍तावना की विस्‍तार से जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने एसडीएम कार्यालय का किया लोकार्पण

      प्रदेश के लोक निर्माण एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने मंगलवार को इटारसी में नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण किया एवं कार्यालय के कक्षों का अवलोकन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post