फिर हुआ हरदा का नाम रौशन : जयकृष्ण चांडक को अटल गौरव सम्मान से सम्मानित करेगा विश्व ब्राह्मण समाज संघ
हरदा । विश्व ब्राह्मण समाज संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री पंडित योगेन्द्र मंहत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में देश विदेश की ख्यात सर्व समाज की प्रतिभाओं को सामाजिक समरसता के भाव से निशुल्क अटल गौरव सम्मान दिया जा रहा है। यह आयोजन 18 जनवरी 2025 शनिवार को इंदौर के जाल सभागृह में होगा, इसमें देशभर की 101 प्रतिभाओं को अलग अलग विधाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस श्रृंखला में हरदा के सुपरिचित ग़ज़लकार एवं कलाकार जयकृष्ण चांडक को कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जयकृष्ण चांडक पिछले चालीस वर्षों से हरदा और क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रंगार और मूर्तियां बना रहे हैं,,, उन्होंने नये लोगों को भी आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,, वे साहित्य में भी हरदा जिले का नाम देश के विभिन्न शहरों में काव्य पाठ कर चुके हैं। विभिन्न संगठनों के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर इनके उत्थान में सराहनीय योगदान दिया है।
उनकी इस उपलब्धि पर माहेश्वरी समाज, लेखक संघ के सदस्यों और मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है।