पत्रकार समाज का पथ प्रदर्शक होते हैं: महापौर डॉ सिकरवार
*अतिथियों ने किया दो सो से अधिक पत्रकारों का सम्मान
ग्वालियर प्रेस क्लब पर पत्रकारों का हुआ नवबर्ष मिलन ओर सम्मान समारोह का आयोजन
ग्वालियर। महापौर डॉ.सतीश शोभा सिकरवार ने कहा है कि पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमेशा समाज को नई दिशा प्रदान करता है और पथ प्रदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार मेरा भी हमेशा सकारात्मक सहयोग करते हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं ,वही विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि पत्रकार अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं निश्चित रूप से वह बधाई के पात्र हैं। भाजपा कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि पत्रकार संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं और उनके परिश्रम देश और समाज के काम आता है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट ने पत्रकारों की समस्याओं को विस्तार से रखा और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान सकारात्मक रूप से होना चाहिए। वरिष्ठ समाज सेवी राम बाबू कटारे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों की परेशानियों का जिक्र किया।
ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित नव वर्ष मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. सतीश शोभा सिकरवार मौजूद रही। वहीं अन्य अतिथियों में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, भाजपा कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुरेश सम्राट एवं समाजसेवी रामबाबू कटारे मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर, सचिव राज दुबे ,कोषाध्यक्ष रामकिशन कटारे एवं अशोक पाल ,सुनील दुबे ,विनोद शर्मा नासिर गौरी एवं अन्य पत्रकारों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने दिया । कार्यक्रम की मुख्यअतिथि महापौर डॉ सिकरवार ने कहा कि पत्रकारों का इस तरह का भव्य आयोजन समाज के लिए प्रेरणा देने का कार्य करता है। मैं ग्वालियर प्रेस क्लब के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी अंत में उपस्थित पत्रकारों का मुख्य अतिथि द्वारा शॉल श्रीफल एवं पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन वरिष्ठ साथी सुरेश शर्मा ने एवं करन मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल,प्रदीप माडरे ,राजीव अग्रवाल,विजय राठौड़ ,रवि शेखर सुनील पाठक, दीपक तोमर, नासिर गौरी,विनोद शर्मा,मीना शर्मा, कविता मांडरे ,,सविता तिवारी,नेहा श्रीवास्तव ,गीता पांडे,सुरेंद्र श्रीवास्तव ,हरीश दुबे ,मधु शर्मा,सुनील गोयल,लोकेंद्र भार्गव,संतोष पाराशर,प्रदीप शास्त्री ,अजय मिश्रा,रविकांत दुबे ,अरुण मोरे, यश सिकरवार ,संजीव सिकरवार,सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, मचल सिंह वैश्य,प्रमोद शर्मा,दीपक सविता, विनोद श्रीवास्तव, अजय मिश्रा ,आनंद त्रिवेदी ,हरिओम त्यागी,अजय शर्मा,नरेंद्र पटेल ,सौरभ सक्सेना, राघव अग्रवाल, सोमेश शर्मा , रामायण सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी रही ।अध्यक्ष तोमर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रेस क्लब में प्रातः 8.30 बजे झंडावंदन होगा। उस दिन 21पत्रकारों का सम्मान होगा।
वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल के जन्मदिन पर एवं अन्य अतिथियों ने दी बधाई
ग्वालियर प्रेस क्लब पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल का जन्म दिन पत्रकारों ने मनाया ।महापौर श्रीमती डॉ शोभा सिकरवार ने पुष्प भेंट कर जन्मदिन की शुभ कामनाएं दी।
प्रेषक
मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार