सर्दी से राहत देने लोकहितकारी ट्रस्ट ने वितरित किए कंबल
ग्वालियर। विगत वर्षो से ग्वालियर शहर में संचालित लोकहितकारी ट्रस्ट गरीब व असहाय लोगो के लिए चिकित्सकीय उपचार के लिए बहुत बड़ा सहारा बन चुका है। कडाके की ठंड से जरूरत मंदो को राहत देने गणेश चतुर्वेदी ने अपने पिता स्वः शिवदयाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में लोकहितकारी ट्रस्ट के माध्यम से कंबल वितरित किए। इस अवसर पर लोकहितकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने कहा की इस तरह मानवता की सेवा करने से सच्चा सुख का अनुभव होता है जो कि भौतिक संसार की भाग दौड में कही खो सा गया है। कंबल वितरण में कार्यक्रम में मौजूद लोगो ऐसे नेक कार्यो के प्रोत्साहन हेतु अपने अपने मत रखे। इस अवसर पर उषा चतुर्वेदी, आयुषी चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, विजय गुप्ता, प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र मुदगल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रेषक
मुकेश तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार
.jpg)
