अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन 16 फरवरी को
भोपाल । अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा 16 फरवरी 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं हेमंत स्मृति कविता सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था द्वारा हेमंत स्मृति कविता सम्मान सहित 14 साहित्यकारों को विधा पुरस्कार अलंकरण सत्र में श्री कैलाश चंद्र पंत के आशीर्वाद से वरिष्ठ कवि आलोचक विजय बहादुर सिंह , वरिष्ठ कवि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र तथा मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक बाल साहित्यकार डॉ विकास दवे के करकमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
यह जानकारी संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि होटल पलाश रेसिडेंसी के विमर्श कक्ष में सुबह 11:30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के दो अन्य सत्र कहानी पाठ और लघुकथा पाठ के भी होंगे।
Tags:
साहित्यिक समाचार