सिंधी कॉलोनी में 9 फरवरी को मनाया जाएगा मातृ पितृ पूजन दिवस
खंडवा। आज की युवा पीढ़ी को वैलेंटाइन डे के कुचक्र से बचाने, पूज्यनीय माता-पिता एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद को बनाए रखने के लिए श्री योग वेदांत समिति द्वारा पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी की प्रेरणा से विश्व भर में अनेक स्थान पर 14 फरवरी को सच्चे सनातनी बसंत पंचमी उत्सव एवं मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 9 फरवरी रविवार शाम 7:30 बजे से सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री योग वेदांत सेवा समिति खंडवा, पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सर्व सिंधी समाज के विशेष सहयोग से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा सभी साधक भाई बहनों, समाजजनों से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में पधार कर अपने माता-पिता का पूजन कर शुभाशीर्वाद को प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनायें।